दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 23, 2021 12:42 IST2021-12-23T12:42:43+5:302021-12-23T12:42:43+5:30

Gangster arrested after encounter with police in Delhi | दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर बाहरी दिल्ली में बृहस्पतिवार तड़के कपिल सांगवान गिरोह के 25 वर्षीय एक सदस्य को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार जब्त किये हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव के रहने वाले आरोपी सिद्धार्थ उर्फ सोमवीर को दाहिनी जांघ पर गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को 12 पिस्तौल और 47 कारतूस के साथ पकड़ा गया। हथियारों की यह खेप कथित तौर पर दिल्ली में गिरोह के सदस्यों को दी जानी थी।

प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी कपिल सांगवान के गिरोह का सदस्य है, जो अब विदेश में रहता है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कादीपुर गांव के नाला रोड के समीप जाल बिछाकर उसे रोका गया।

उन्होंने कहा कि वह मोटरसाइकिल पर सवार था। पुलिस दल को देख उसने गोली चला दी और भागने लगा। उसे ऐसा करने से रोकने के लिए कर्मियों ने उसके पैरों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई, जिसके बाद एक गोली आरोपी की दाहिनी जांघ पर लगी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए निकट के अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangster arrested after encounter with police in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे