शादी समारोह को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह ठाणे में सक्रिय : पुलिस

By भाषा | Updated: December 25, 2020 11:57 IST2020-12-25T11:57:34+5:302020-12-25T11:57:34+5:30

Gang of thieves targeting marriage ceremony active in Thane: Police | शादी समारोह को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह ठाणे में सक्रिय : पुलिस

शादी समारोह को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह ठाणे में सक्रिय : पुलिस

ठाणे, 25 दिसम्बर महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने स्थानीय लोगों को शादी या अन्य सामाजिक समारोहों में शिरकत करते समय सतर्क रहने के लिये कहा है क्योंकि मध्य प्रदेश के चोरों के कुछ गिरोह क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं जो चोरी को अंजाम देने के लिये बच्चों का इस्तेमाल करते हैं ।

पुलिस उपायुक्त (वागले एस्टेट) डॉ. विनय राठौड़ ने पत्रकारों से कहा कि इस गिरोह के लोग शादी समारोह में गहनों की चोरी करते हैं, इनमें से अधिकतर मध्य प्रदेश के राजगढ़ के निवासी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस गिरोह के लोगों का कोई स्थानीय सम्पर्क नहीं है, ये लोग अधिकतर सात से 10 साल की उम्र के बच्चों से शादी समारोह में चोरी कराते हैं , क्योंकि उन पर कोई शक नहीं करता। ये बच्चे भीड़ में शामिल हो जाते हैं और इनके सरगना इन्हें फोन पर चोरी करने के संबंधी हिदायत देते हैं।’’

राठौड़ ने कहा, ‘‘ इसलिए, लोग शादी जैसे समारोह में शामिल होते समय अधिक सतर्क रहें।’’

अन्य एक अधिकारी ने बताया कि 30 नवम्बर को कुछ अज्ञात लोगों ने दुल्हन के 19 लाख रुपये की कीमत के आभूषण चोरी कर लिए थे। भादंवि की धारा 379 के तहत कसर्वदावली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश का कोई एक गिरोह इस वारदात में शामिल था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन मध्य प्रदेश के राजगढ़ के गुलखेड़ी गांव में छापेमारी कर चोरी किए गए करीब-करीब सारे गहने बरामद कर लिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang of thieves targeting marriage ceremony active in Thane: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे