कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By भाषा | Updated: December 4, 2019 06:15 IST2019-12-04T06:15:45+5:302019-12-04T06:15:45+5:30

मंगलवार की रात को ही चोरी किये गये 6 लैपटॉप, देसी तमंचा, कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त होने वाली स्कूटी बरामद हुई है। सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाशों में एक तमिलनाडु तथा दूसरा केरल का रहने वाला है।

Gang busted for stealing laptop by breaking glass | कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Highlightsलैपटॉप चोरी करने वाले एक दक्षिण भारतीय गैंग की पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये उनके पास से अवैध हथियार, चोरी किए हुए 6 लैपटॉप एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गयी।

नोएडा में सेक्टर 144 के पास मंगलवार देर रात को कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी करने वाले एक दक्षिण भारतीय गैंग की पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये और उनके पास से अवैध हथियार, चोरी किए हुए 6 लैपटॉप एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गयी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश सेक्टर 144 के पास खड़ी कारों का शीशा तोड़कर उनमें रखें लैपटॉप आदि चोरी करके भाग रहे हैं। पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो स्कूटी से भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली राहुल और महेश नामक दो बदमाशों को लगी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से मंगलवार की रात को ही चोरी किये गये 6 लैपटॉप, देसी तमंचा, कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त होने वाली स्कूटी बरामद हुई है।

सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाशों में एक तमिलनाडु तथा दूसरा केरल का रहने वाला है। दोनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होंने अब तक 500 से ज्यादा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। 

Web Title: Gang busted for stealing laptop by breaking glass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Laptopsलैपटॉप