Ganesh Chaturthi 2021: उत्तर प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर गाइडलाइन जारी, सीएम योगी ने कही ये बात

By उस्मान | Updated: September 10, 2021 09:27 IST2021-09-10T09:26:38+5:302021-09-10T09:27:59+5:30

गाइडलाइन के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी और न ही कोई शोभायात्रा निकाली जाएगी.

Ganesh Chaturthi 2021:Uttar Pradesh prohibits installation of deity's idols at public places | Ganesh Chaturthi 2021: उत्तर प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर गाइडलाइन जारी, सीएम योगी ने कही ये बात

फोटो- सोशल मीडिया

Highlightsगणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी न ही कोई शोभायात्रा निकाली जाएगीकिसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने दी जाए

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गणेश चुर्थीत के मौके पर गाइडलाइन जारी की है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने ये गाइडलाइन जारी की है. योगी सरकार की इस गाइडलाइन के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी और न ही कोई शोभायात्रा निकाली जाएगी.

वहीं योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर कहा है कि इसके साथ ही धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर और पीस कमेटी की बैठक कराकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा गया है.

वहीं इसके अलावा योगी सरकार ने अपनी इस गाइडलाइन में कहा है कि, किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने दी जाए. संवेदनशील, सांप्रदायिक और कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गणेश चतुर्थी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होना चाहिए, इसके लिए सभी जरूरी इंतज़ाम कर लिए जाएं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोगों की आस्था को यथोचित सम्मान किया जाना चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न हो.

सीएम योगी ने कहा देवालयों और अपने घरों में लोग प्रतिमा स्थापित करें, पूजन करें. योगी ने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा है कि इस मौके पर कहीं भी अनावश्यक भीड़ न हो. यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है.

बता दें कि श्रद्धालू हर साल गणेश चतुर्थी का पूरे उत्साह के साथ इंतजार करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते पिछले दो सालों में पारंपरिक गणपति महोत्सव में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं.

कोविड गाइडलाइन के बाद चाक चौबारों में में भीड़ प्रतिबंधित कर दी गई है. साथ ही बड़े पांडाल और आयोजन की अनुमति भी नहीं दी गई है.  इस साल भी 10 सितंबर से गणपति चतुर्थी शुरू हो रही है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर बड़े महोत्सव और आयोजनों पर रोक लगा दी है.

Web Title: Ganesh Chaturthi 2021:Uttar Pradesh prohibits installation of deity's idols at public places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे