लाइव न्यूज़ :

G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले: PM नरेंद्र मोदी ने विशेष संदेश भेजकर छात्रों को भारत मण्डपम में किया आमंत्रित

By आकाश चौरसिया | Updated: September 25, 2023 14:16 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के लिए छात्रों को विशेष संदेश देकर आमंत्रित किया है। इवेंट से जुड़े अब तक के सफर को भी सोशल मीडिया पर बताया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने बच्चों के लिए छात्रों से भावुक अपील कर कहा, "26 तारीख को मैं आप सबसे मिलने के लिए इंतजार कर रहा हूं।"

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री मोदी ने 26 सितंबर को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फाइनल में छात्रों को आमंत्रित कियाइवेंट नई दिल्ली के भारत मण्डपम में होने जा रहा हैपीएम ने कहा कि अब तक कई कार्यक्रम जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के बैनर तले हो चुके हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितंबर को होने जा रहे जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फाइनल में छात्रों को आमंत्रित किया है। यह इवेंट नई दिल्ली के भारत मण्डपम में होगा। इस दौरान पीएम मोदी जी-20 में मिली सफलता पर विश्विद्यालयों के कुलपति, कॉलेज के प्राचार्य, फैकल्टी सदस्यों और वहां पढ़ने वाले छात्रों से सीधे मुखातिब होंगे।   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी से 26 तारीख को मिलने के लिए इंतजार कर रहा हूं। पिछले साल भर में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के जरिए जी-20 अध्यक्षता में सभी प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डालने में अहम रोल अदा किया है। मैं आशा करता हूं कि विभिन्न मुद्दों पर जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाल में अच्छे विचारों का आदान-प्रदान होगा।"   

पिछले साल से हो रहे जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम का नेतृत्व रिसर्च और सूचना प्रणाली (आरआईएस), नई दिल्ली ने किया जिसे जी-20 सचिवालय द्वारा पूरी मदद मिली है। 

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'लिंक्डइन' पर कहा, "जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम के तहत विश्व को पता चल गया है कि कैसे हमारे युवा सांस्कृतिक रूप में कुशल हैं और कैसे उन सभी ने विश्व जी-20 बिरादरी के साथ संबंध प्रगाढ़ किए हैं? इससे ये साफ जाहिर हो गया है कि जिस थीम पर हमने अध्यक्षता की है वो हमारी सामूहिकता की भावना को दिखाता है और ये भी बताता है कि 2047 तक हमारे युवा एक सक्रिय निर्माता बनने के लिए तैयार हैं।" 

उन्होंने कहा कि अब तक कई कार्यक्रम जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के बैनर तले हो चुके हैं। यह कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित हुए और इनमें उच्च शिक्षा संस्थानों की व्यापक स्तर पर भागीदारी भी रही है। 

पीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम पहले यूनिवर्सिटी स्तर पर शुरू हुए लेकिन यह तेजी से बढ़ते गए फिर कॉलेज और स्कूल के छात्रों को शामिल किया गया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 'मॉडल जी-20 मीटिंग' एक शानदार इवेंट रही जहां 12 अलग-अलग देशों से छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इसमें जी-20 के 10 देश के छात्रों ने 'युवाओं की जिंदगी' थीम पर अपने-अपने विचार भी रखें।

पीएम ने विशेष संदेश में कहा, "मुझे आपक सभी को आमंत्रण भेजकर त खुशी हो रही है, इससे ज्यादा मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि विश्विद्यालय छात्र और युवा पेशेवर जो अपनी आगे की पढ़ाई के इच्छुक हैं वे सभी शामिल होंगे। जी-20 विश्विद्यालय कनेक्ट का फाइनल भारत मण्डपम में होगा जहां कुछ दिन पहले ही जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए वैश्विक नेता पहुंचे थे।" 

उन्होंने आगे कहा कि जी-20 विश्विद्यालय कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम के दौरान मैं युवा शक्ति को सुनने और उनके द्वारा साझा किए गए अनुभव को जानने के लिए उत्सुक हूं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं की जीवन यात्रा के बारे में जानकर दूसरे युवाओं में प्रेरणा जगाने वाली हो सकती है। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर सभी युवाओं को इस अनूठे प्रयास से जुड़ने के लिए आग्रह करता हूं।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीजी20New Delhiभारतलिंक्डइन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट