एफडब्ल्यूआईसीई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शूटिंग शुरू करने के लिए ‘विशेष अनुमति’ देने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: June 1, 2021 22:49 IST2021-06-01T22:49:50+5:302021-06-01T22:49:50+5:30

FWICE writes to Maharashtra CM urging him to give 'special permission' to start shooting | एफडब्ल्यूआईसीई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शूटिंग शुरू करने के लिए ‘विशेष अनुमति’ देने का आग्रह किया

एफडब्ल्यूआईसीई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शूटिंग शुरू करने के लिए ‘विशेष अनुमति’ देने का आग्रह किया

मुंबई, एक जून ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (एफडब्ल्यूआईसीई) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सरकार राज्य में फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग करने की इजाजत दे।

अप्रैल में, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी तरह की शूटिंग को स्थगित करने की घोषणा की थी।

फिलहाल महाराष्ट्र के बाहर कुछ टीवी कार्यक्रमों और फिल्मों की शूटिंग चल रही है।

ठाकरे को सोमवार को लिखे पत्र में एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण राज्यव्यापी लॉकडाउन की वजह से मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

पत्र के मुताबिक, डेढ़ साल से लाखों कलाकार, कर्मी और तकनीशियन बेरोजगार हो गए हैं।

पत्र में कहा गया है कि सिने जगत लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है जिससे वे अपने परिवार चलाते हैं।

उसमें कहा गया है कि लॉकडाउन ने सिने जगत के इन दिहाड़ी कर्मियों पर असर डाला है जिनके पास आय का दूसरा स्रोत नहीं है और वे पूरी तरह से इस उद्योग पर निर्भर हैं।

एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा कि लॉकडाउन का विस्तार दिहाड़ी कर्मियों के साथ-साथ निर्माताओं के लिए भी झटका होगा, क्योंकि उन्होंने कई परियोजनाओं में बड़ा निवेश किया हुआ है।

एफडब्ल्यूआईसीई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से राज्य में शूटिंग शुरू करने के लिए ‘विशेष इजाजत’ देने का आग्रह किया।

संगठन ने सरकार को सभी दिशा-निर्देश मानने का आश्वसन दिया है।

पत्र पर एफडब्ल्यूआईसीई के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित तथा अध्यक्ष बीएन तिवारी समेत अन्य के दस्तख्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FWICE writes to Maharashtra CM urging him to give 'special permission' to start shooting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे