लाइव न्यूज़ :

पंजाब में ‘‘कट्टरपंथी’’ गिरफ्तार, दो हथगोले बरामद: पुलिस

By भाषा | Updated: August 31, 2021 18:43 IST

Open in App

पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले से एक “कट्टरपंथी” व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ राज्य में एक संभावित आतंकवादी हमले को विफल करने का मंगलवार को दावा किया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा कि पुलिस ने उसके कब्जे से चीन निर्मित दो हथगोले भी बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर सोमवार को अमृतसर-हरिके रोड पर एक चौकी पर सरूप सिंह को पकड़ा। गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान सरूप ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए विदेश में स्थित कुछ आतंकवादी आकाओं के संपर्क में आया था और उन्होंने पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उसे ‘‘कट्टपंथी बनाया और उकसाया’’। डीजीपी ने बताया कि सरूप ने खुलासा किया कि उसके आकाओं ने उसके लिए दो हथगोलों की एक खेप का प्रबंध किया और वह अमृतसर और लुधियाना में कुछ संवेदनशील स्थलों का जायजा लेने वहां गया था। डीजीपी ने बताया कि आरोपी के विदेशी आकाओं द्वारा भेजा गया एक प्रशिक्षण वीडियो भी उसके मोबाइल फोन से बरामद किया गया है जिसमें बताया गया है कि कैसे एक हथगोले से सफलतापूर्वक विस्फोट किया जा सकता है। राज्य पुलिस के प्रमुख ने बताया कि व्यापक आतंकवादी नेटवर्क और उनकी योजनाओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विभिन्न आतंकवादी संगठन सीमा पार से इन सभी खेपों को पंजाब में आतंकवादी हमले करने के लिए भेज रहे हैं। तरनतारन के शहर पुलिस थाने में विस्फोटक पदार्थ (संशोधन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस महीने की शुरुआत में, पुलिस ने अमृतसर में लोपोके के दलके गांव से एक टिफिन बम के साथ पांच हथगोले बरामद किए थे। पुलिस ने 16 अगस्त को दो व्यक्तियों के पास से दो हथगोले और कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए थे। पुलिस ने 20 अगस्त को फगवाड़ा से दो व्यक्तियों के कब्जे से दो हथगोले, एक टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?