कोलकाता की इमारत में लगी आग को बुझाने में पूरी सहायता की गई: रेलवे

By भाषा | Published: March 9, 2021 03:22 PM2021-03-09T15:22:25+5:302021-03-09T15:22:25+5:30

Full support was provided to extinguish the fire in Kolkata building: Railways | कोलकाता की इमारत में लगी आग को बुझाने में पूरी सहायता की गई: रेलवे

कोलकाता की इमारत में लगी आग को बुझाने में पूरी सहायता की गई: रेलवे

कोलकाता, नौ मार्च पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि कोलकाता में न्यू कोयलाघाट भवन में लगी आग को बुझाने के लिए उन्होंने अग्निशमन विभाग और पुलिस को पूरा सहयोग दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधी रात के करीब घटनास्थल का दौरा किया था और संवाददाताओं से कहा था कि आग बुझाने के दौरान रेलवे के अधिकारियों से सहायता नहीं मिली और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं थे।

इसपर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार शाम को आग बुझाने के अभियान के दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, “पूरा सहयोग दिया गया और रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल तक पहुंचने के लिए अग्निशमन विभाग को रास्ता दिखाया।”

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी और निचले कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित थे और दमकल विभाग की सहायता कर रहे थे। इस हादसे में अग्निशमन विभाग के चार कर्मियों और रेलवे के तीन कर्मियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Full support was provided to extinguish the fire in Kolkata building: Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे