पूर्ण टीकाकरण ने यात्रा करने का भरोसा जगाया: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने कहा

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:29 IST2021-11-08T19:29:01+5:302021-11-08T19:29:01+5:30

Full immunization boosts confidence to travel: International travelers say | पूर्ण टीकाकरण ने यात्रा करने का भरोसा जगाया: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने कहा

पूर्ण टीकाकरण ने यात्रा करने का भरोसा जगाया: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने कहा

:कुणाल दत्त:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर ब्रिटेन की सॉफ्टवेयर इंजीनियर रिद्धि सोमवार को लंदन के लिए रवाना होने से पहले बेहद खुश थीं। कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण करवा चुकी रिद्धि की तरह तड़के लंदन के लिए रवाना होने वाले अनेक यात्री हवाईअड्डे पर थे।

रिद्धि ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पूर्ण टीकाकरण करवा चुके लोगों के लिए अमेरिका आज से पाबंदियां हटा रहा है। यह अच्छी बात है। कई लोग अमेरिका जा रहे हैं।’’

अधिकारियों ने पिछले महीने बताया था कि 11 अक्टूबर से, वे भारतीय यात्री जो ब्रिटेन पहुंचने से पहले कम से कम 14 दिन पहले कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा स्वीकृत कोविड रोधी टीका ले चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे और उन्हें पृथक-वास में नहीं रहना होगा। ऐसे लोगों को यात्रा पर जाने से पहले जांच भी नहीं करवानी होगी और वहां पहुंचने के बाद वाली जांच भी नहीं करवानी होगी।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल टी3 पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मौजूद बारिंदर गिल ने कहा, ‘‘मैं बहुत लंबे समय बाद भारत से लंदन जा रहा हूं।’’

हवाईअड्डे पर अनेक यात्री कनाडा जाने के लिए आए थे।

टोरंटो की रहने वाली मनप्रीत कौर ने कहा कि टीकाकरण से विदेश जाने वाले यात्रियों में आत्मविश्वास बढ़ा है।

टोरंटो में अध्ययन के लिए जा रहे अराथी अजीत और उनके मित्र श्रीकेश ने कहा, ‘‘हम दोनों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिहाज से एक भरोसा पैदा करने वाला है। अमेरिका ने भी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आज से विमान सेवाएं बहाल कर दी हैं।’’

अमेरिका ने पूर्ण टीकाकरण करवा चुके अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आठ नवंबर से सभी पाबंदियां हटा दी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Full immunization boosts confidence to travel: International travelers say

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे