'कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, बिहार के फंसे लोगों को लाएं वापिस', तेजस्वी यादव ने उठाई मांग

By स्वाति सिंह | Updated: April 29, 2020 20:43 IST2020-04-29T20:43:37+5:302020-04-29T20:43:37+5:30

बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 26 नये मामलों सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 392 हो गये हैं। ऐसे में विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार को लेकर निशाना साधा रहा है।

'From Kashmir to Kanyakumari, bring back the trapped people of Bihar', Tejashwi Yadav raised demand | 'कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, बिहार के फंसे लोगों को लाएं वापिस', तेजस्वी यादव ने उठाई मांग

बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 26 नये मामलों सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 392 हो गये हैं।

Highlightsकोरोना वायरस के संकट के बीच बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं।सीएम नीतीश कुमार को लेकर निशाना साधा रहा है।

पटना: देशभर में कोरोना वायरस के संकट के बीच बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार को लेकर निशाना साधा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों का सरकारी आंकड़ा लगभग 25 लाख का था। मेरी यही मांग है नीतीश कुमार जी से कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहां भी बिहार के लोग फंसे हैं सभी को अविलंब बिहार वापिस लाएं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहीं चाहूंगा कि लाकर के इन्हें कहीं उठाकर फेंक न दिया जाए, इधर-उधर रख न दिया जाए बल्कि हेल्थ से रिलेटेड पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर सरकार इनके टेस्ट, दवा और क्वारंटीन का काम सुनिश्चित करे। लगातार हम विपक्ष के लोगों ने इसके लिए संघर्ष किया है।'

इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक शख्स कह रहा है था कि उसकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित थी और उनकी मृत्यु हो चुकी है। वह खुद भी कोरोना से संक्रमित हैं लेकिन उनका इलाज नहीं किया जा रहा है। उन्हें स्कूल में रखा गया है और डॉक्टर बस एक बार देखने आते हैं। उनका कहना है कि उन्हें समय पर खाने के लिए भी नहीं मिलता है।

इस वीडियो को तेजस्वी लिखा, टमाननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, जब कथित डोर टू डोर स्क्रीनिंग की काग़ज़ी ख़ानापूर्ति और ख़बरों की सर्जरी से सरकार को फुर्सत मिल जाए तब कृपया इस केस को दिखवाने की कृपया करें। अगर बिहार में स्वास्थ्य मंत्री है तो उन्हें ज़िम्मा दिजीए वो दिन-रात पार्टी राजनीति में संलिप्त है।'

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 392 हुई

बता दें कि बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 26 नये मामलों सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 392 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि बक्सर में 12, पश्चिम चंपारण में पांच, दरभंगा में चार, रोहतास एवं बेगूसराय में दो—दो तथा पटना में एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं । उन्होंने बताया कि बक्सर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 12 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें पांच पुरुष (19, 25, 35, 42 एवं 65 वर्ष) और छह महीने की एक बच्ची के साथ सात महिलाएं शामिल हैं । कुमार ने बताया कि पश्चिम चंपारण में पांच पुरूषों (27, 27, 35, 35 एवं 40 वर्ष) में आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है । उन्होंने बताया कि दरभंगा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले आज प्रकाश में आए हैं, उनमें एक पुरुष (53) तथा तीन महिला (33, 44 एवं 55 वर्ष) शामिल हैं । कुमार ने बताया कि रोहतास में एक पुरुष (41) एवं एक महिला (25), बेगूसराय में दो पुरुष (40 एवं 42 वर्ष) और पटना में एक महिला (24) में आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गयी थी । बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड—19 के मामले अबतक प्रकाश में आए हैं । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 92, पटना में 40, बक्सर में 38, नालंदा में 35, रोहतास में 33, सिवान में 30, गोपालगंज में 18, कैमूर में 18, बेगुसराय में 11, भोजपुर में नौ, औरंगाबाद में सात, गया में छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय एवं सारण एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका में तीन, वैशाली में दो तथा मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं। बिहार में अबतक 21,180 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 65 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Web Title: 'From Kashmir to Kanyakumari, bring back the trapped people of Bihar', Tejashwi Yadav raised demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे