हैदराबाद: केवल 59 के रिचार्ज पर 12 से 15 अगस्त तक ले सकते है आप मेट्रो में फ्री अनगिनत राइड, जानें क्या है 'सुपर सेवर फ्रीडम ऑफर'

By आजाद खान | Updated: August 12, 2023 08:47 IST2023-08-12T08:23:35+5:302023-08-12T08:47:48+5:30

इस ऑफर पर बोलते हुए एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद (एलटीएमआरएचएल) के एमडी और सीईओ केवीबी रेड्डी ने कहा है कि "हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को यह अनूठा एसएसएफ ऑफर प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। यह ऑफर न केवल यात्रा को किफायती बनाएगा बल्कि हमारे शहर को टिकाऊ और जीवंत बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप भी होगा।"

From August 12 to 15 you can take free ride Hyderabad metro on recharge only 59 know what Super Saver Freedom Offer | हैदराबाद: केवल 59 के रिचार्ज पर 12 से 15 अगस्त तक ले सकते है आप मेट्रो में फ्री अनगिनत राइड, जानें क्या है 'सुपर सेवर फ्रीडम ऑफर'

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsस्वतंत्रता दिवस पर एचएमआरएल एक ऑफर लेकर आई है। एचएमआरएल ने इस ऑफर को'सुपर सेवर फ्रीडम ऑफर'का नाम दिया है।इसके तहत आप केवल 59 के रिचार्ज पर 12 से 15 अगस्त तक फ्री मे अनगिनत मेट्रो राइड ले सकते है।

हैदराबाद: शुक्रवार को हैदराबादमेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) ने स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा एलान किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एचएमआरएल ने केवल एक रिचार्ज पर तीन दिनों के लिए असीमित बार मुफ्त राइड करने का ऑफर दे रही है। 

बता दें कि यह ऑफर आज से शुरू हो रही है और अगले तीन दिन तक चलेगी। इस एलान को लेकर एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद (एलटीएमआरएचएल) के एमडी और सीईओ केवीबी रेड्डी का भी बयान सामने आया है। 

क्या है यह ऑफर

एचएमआरएल ने 'सुपर सेवर फ्रीडम ऑफर' नामक एक सेवा शुरू की है जिसमें केवल 59 रुपए के एक बार के रिचार्ज पर आप 12, 13 और 15 अगस्त को फ्री में अनगिनत मेट्रो की राइड ले सकते है। ऐसे में ऑफर का लाघ उठाने के लिए यात्री अपने सुपर सेवर मेट्रो हॉलिडे कार्ड को 59 रुपए से रिचार्ज कर स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह का आनंद ले सकते है।

इस ऑफर पर बोलते हुए एचएमआरएल ने कहा है कि इस तरह के ऑफर को निकालने का मकसद स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते के दौरान लोगों के आवाजही के अनुभव को और भी अच्छा कनरे का उद्देश्य रखा गया है। यही नहीं इस लंबे हफ्ते के दौरान लोगों को मेट्रो का ही विकल्प चुने जिससे कम ट्रैफिक जैम हो, यह भी उद्देश्य रखा गया है। 

एलटीएमआरएचएल के एमडी और सीईओ ने क्या कहा

इस अवसर पर बोलते हुए एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद (एलटीएमआरएचएल) के एमडी और सीईओ केवीबी रेड्डी ने कहा कि इस ऑफर का उद्देश्य निवासियों को विशेष लाभ पहुंचाने, यातायात की भीड़ को कम करने टिकाऊ आवागमन और हरित वातावरण को बढ़ावा देने के साथ शहर के विकास को भी बढ़ाने का एजेंडा रखा गया है। 

बयान में यह भी कहा गया है कि एचएमआरएल हमेशा पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एमडी और सीईओ केवीबी रेड्डी ने यह भी कहा कि "हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को यह अनूठा एसएसएफ ऑफर प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। यह ऑफर न केवल यात्रा को किफायती बनाएगा बल्कि हमारे शहर को टिकाऊ और जीवंत बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप भी होगा। हम सभी को इस ऑफर का अधिकतम लाभ उठाने और हैदराबाद मेट्रो रेल की सुविधा का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं।"
 

Web Title: From August 12 to 15 you can take free ride Hyderabad metro on recharge only 59 know what Super Saver Freedom Offer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे