आज से 18 साल से अधिक आयु वालों को मुफ्त में लगनी शुरू होगी वैक्सीन, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की जरूरत खत्म, जानें अब कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 21, 2021 09:35 IST2021-06-21T09:35:00+5:302021-06-21T09:35:00+5:30

हाल ही में केंद्र सरकार ने 18 से अधिक वर्ष के सभी लोगों के लिए वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराने की बात कही थी । अब आज से यह अभियान शुरू होने जा रहा है । साथ ही लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने की झंझट से भी आजादी मिलेगी ।

free covid 19 vaccine for all adults no prior online registration required all you need to know | आज से 18 साल से अधिक आयु वालों को मुफ्त में लगनी शुरू होगी वैक्सीन, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की जरूरत खत्म, जानें अब कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअब 18 वर्ष से अधिक युवाओं को 21 जून से मिलेगी मुफ्त वैक्सीन साथ ही अब ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं करना होगा18 से अधिक उम्र वालों के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेश की सुविधा उपलब्ध

दिल्ली : अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को  मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी । साथ ही ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।  इस अभियान की शुरुआत आज से की जाएगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून को घोषणा की कि देश में कोविज-19 टीकाकरण अभियान केंद्रीकृत होगा और सभी टीके भारत सरकार खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त में दिया जाएगा ।

21 जून से राज्यों का 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीके मिलेंगे । इसके लिए केंद्र सरकार 21 जून से राज्यों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन  उपलब्ध कराएगी ।इसके लिए केंद्र सरकार  75% वैक्सीन खरीदेगी और राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच मुफ्त में वितरित करेगी । हालांकि निजी क्षेत्रों की मासिक वैक्सीन उत्पादन क्षमता  25% तक बनी रहेगी ।  निजी अस्पतालों में सेवा शुल्क टीके की कीमत  150 रुपए प्रति खुराक रहेगी ।

रजिस्ट्रेशन का झंझट खत्म 

साथ ही अब नागरिकों को टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने के लिए राज्य द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर और कॉल सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।यदि आप किसी सरकारी अस्पताल में टीका  लगवाने जा रहे हैं, तो को-विन ऐप पर पूर्व पंजीकरण अनिवार्य नहीं है क्योंकि सरकार अब वैक्सीन स्लॉट के लिए ऑन-स्पॉट पंजीकरण की अनुमति देती है ।

यही नियम निजी अस्पतालों पर भी लागू होगा । आप वहां जाकर भी पंजीकरण करा  सकते हैं । 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग को-विन या आरोग्य सेतु ऐप सहित विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने स्लॉट बुक कर सकते हैं।

टीका लगवाने के बाद वैक्सीन प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता की जांच करना महत्वपूर्ण है । प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के लिए यह कदम उठाएं-

1. Verify.cowin,gov.in पर जाएं ।

2. होम पेज पर स्कैन क्यूआर कोड स्कैन  करें।

3. सीओ-विन से एक अधिसूचना आपको अपने डिवाइस के कैमरे का उपयोग करने की अनुमति देगी ।

4.  जारी किए गए प्रमाण पत्र पर कैमरे को क्यूआर कोड की ओर इंगित करें और स्कैन करें।

5. सत्यापन के बाद विवरण दिखाई देगा- जैसे आपका नाम, आयु, लिंग, प्रमाण पत्र आईडी, जारी करने की तिथि और  टीकाकरण सुविधा का नाम आदि।

6. यदि प्रमाण पत्र वास्तविक नहीं है तो एक प्रमाण पत्र अमान्य संदेश आपको मिलेगा । 
 

Web Title: free covid 19 vaccine for all adults no prior online registration required all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे