लाइव न्यूज़ :

जी20 की डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक, डिजिटल अर्थव्यवस्था में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डीपीआई ढांचे पर सर्वसम्मति

By अनुभा जैन | Updated: August 19, 2023 19:12 IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रघुराम राजन की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब एक अच्छा अर्थशास्त्री राजनेता बन जाता है तो उनकी आर्थिक समझ खत्म हो जाती है

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता में आज चौथी डीआईए और मंत्रिस्तरीय बैठकों के नतीजों की जानकारी दीउन्होंने कहा कि जी20 बैठक में इस अवधारणा की काफी सराहना की गई हैबैठक में डीपीआई (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर) शब्द के इस्तेमाल पर सहमति बनी

बेंगलुरु: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में आज चौथी डीआईए और मंत्रिस्तरीय बैठकों के नतीजों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जी20 बैठक में इस अवधारणा की काफी सराहना की गई है और डीपीआई (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर) शब्द के इस्तेमाल पर सहमति बनी है, साथ ही लोकतांत्रिक प्रौद्योगिकी की अवधारणा पर भी सहमति बनी है, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी को गरीबों तक, सबसे दूर के गाँव तक, और समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है। यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि डीपीआई की अवधारणा हमारे देश में उत्पन्न हुई और इस शब्द को दुनिया ने बहुत सराहा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से डीपीआई की संरचना की गई है वह सुरक्षित है। भारत की वास्तुकला का उपयोग करके कोई भी देश अपने लिए यूपीआई सिस्टम डिज़ाइन कर सकता है। मंत्री ने यह भी बताया कि जी20 बैठक के प्रतिनिधियों और आने वाले देशों ने डीपीआई वास्तुकला, यूपीआई भुगतान के माध्यम से लेनदेन करने में आसानी और प्रचलित आधार तकनीक की सराहना की।

भारत में मोबाइल फोन बनाने या असेंबल करने को लेकर अर्थशास्त्री रघुराम राजन के कथन से संबंधित पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने हंसते हुए कहा कि जब एक अच्छा अर्थशास्त्री राजनेता बन जाता है तो वह अपनी आर्थिक समझ खो देता है। उन्होंने कहा कि राजन राजनेता बन गए हैं और उन्हें खुलकर सामने आकर चुनाव लड़ना चाहिए. अर्थशास्त्री को शैडोबॉकिं्सग छोड़ देनी चाहिए. वह किसी और की ओर से ऐसा कर रहे हैं। उन्हें अर्थशास्त्री बने रहना चाहिए या राजनेता बन जाना चाहिए।’ 

मंत्री ने कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बहुत जटिल है। 40 प्रतिशत उच्चतम मूल्यवर्धन है जो कोई भी देश अपने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए दावा कर सकता है। आने वाले समय में भारत 30 प्रतिशत या उससे कुछ अधिक वैल्यू एडिशन तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत देश की यही प्रगति है।

उन्होंने आगे कहा कि एक समझौता किया गया है कि साइबर या डिजिटल सुरक्षा की अवधारणा एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है और इसे अलग-थलग तरीके से नहीं संभाला जा सकता है। समस्या से मिलकर निपटना चाहिए. कुछ सिद्धांतों को हासिल किया गया और ध्यान अधिक जागरूकता और अधिक उपकरणों के निर्माण पर था जो आम नागरिकों और छोटे व्यवसायों, एमएसएमई क्षेत्र के लिए किफायती हों।

सभी देश सहयोग और सह-निर्माण पर सहमत हुए। और, इसलिए, एक देश के अनुभव और तकनीक का दूसरे देशों में भी पुनः उपयोग किया जा सकता है। छोटे व्यवसायों और डिजिटल कौशल पर बहुत जोर दिया गया है जहां कौशल के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

टॅग्स :जी20Ashwini VaishnavDigital
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वWATCH: जी-20 समिट में प्रधानमंत्री मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी बीच हुई गर्मजोशी से मुलाकात, दोनों वर्ल्ड लीडर खूब मुस्कराए

भारतG20 summit: पीएम मोदी G20 समिट के लिए साउथ अफ्रीका हुए रवाना, वैश्विक नेताओं संग होगी मुलाकात

क्राइम अलर्ट187 बैंक अंतरण और 31.83 करोड़ रुपये ठगे?, 15 सितंबर 2024 को पहली बार बात, सिलसिला शुरू और 26 मार्च 2025 को संवाद बंद

क्राइम अलर्ट'डिजिटल अरेस्ट' कर 87 लाख रुपए की ठगी, पुलिस-सीबीआई अधिकारी बनकर व्हाटसऐप पर वीडियो कॉल किया, बंगलुरु से अरेस्ट

भारतआतंकवादी घटना दिल्ली ब्लास्ट?, केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक में 2 मिनट मौन, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई