बिहार में कोरोना वायरस से चौथी मौत, कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 470 पार

By निखिल वर्मा | Published: May 2, 2020 03:14 PM2020-05-02T15:14:48+5:302020-05-02T15:18:52+5:30

बिहार में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक कोविड-19 के 471 मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है.

Fourth death due to Corona virus in Bihar, Kovid-19 cases exceeded 470 | बिहार में कोरोना वायरस से चौथी मौत, कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 470 पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप के मामले शुरुआत में कम थे लेकिन बाद में इनकी संख्या बढ़ने लगीबिहार में अभी सिर्फ 6 जगहों पर कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे हैं, भागलपुर में सातवां केंद्र रविवार से शुरू होगा

बिहार में कोरोना वायस से चौथी मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव मरीज सीतामढ़ी का था और उसकी उम्र 45 वर्ष थी। बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और राज्य में मामलों की संख्या 470 पार चली गई है।

इससे पहले नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित बिहार में तीसरे मरीज की शुक्रवार (1मई) को मृत्य हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया निवासी 54 वर्षीय मरीज को 27 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उन्होंने बताया कि मुंबई से 20 अप्रैल को लौटा उक्त व्यक्ति टर्मिनल ऑरोफरीन्जियल मैलिग्नेंसी (मुंह और गले के कैंसर) से बुरी तरह ग्रसित था और उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है।

गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गयी थी ।

बिहार के 38 जिलों में से 30 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 95, रोहतास में 52, बक्सर में 51, पटना में 44, नालंदा में 36, सिवान में 30, कैमूर में 24, गोपालगंज एवं मधुबनी में 18-- 18, भोजपुर में 12, बेगूसराय में 11, औरंगाबाद में आठ, गया, सीतामढी एवं सारण में छह-छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा एवं कटिहार में दो-दो तथा पूर्णिया, अररिया एवं शेखपुरा में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं ।

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 24,118 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 98 मरीज ठीक हुए हैं। 

Web Title: Fourth death due to Corona virus in Bihar, Kovid-19 cases exceeded 470

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे