गंगा नदी में चार युवक डूबे : दो की मौत

By भाषा | Updated: March 29, 2021 21:07 IST2021-03-29T21:07:03+5:302021-03-29T21:07:03+5:30

Four youth drowned in Ganges river: two killed | गंगा नदी में चार युवक डूबे : दो की मौत

गंगा नदी में चार युवक डूबे : दो की मौत

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च जिले में सोमवार को भिटौरा गांव में गंगा नदी के ओम घाट पर स्नान करने गये चार युवक गहरे पानी में डूब गए। इनमें दो युवकों की मौत हो गई।

हुसेनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर बहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के भिटौरा गांव के ओम गंगा घाट पर सोमवार अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे स्नान कर रहे आलोक गुप्ता (21), रितिक उमराव (16), अमित कुमार (18) और राघव (20) गहरे पानी में डूब गए।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर मल्लाहों ने आलोक, रितिक और अमित को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने आलोक और रितिक को मृत घोषित कर दिया। अमित की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

एसएचओ ने बताया कि अभी राघव लापता है, उसकी खोजबीन की जा रही है। दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। सभी युवक फतेहपुर शहर के मसवानी मुहल्ले के रहने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four youth drowned in Ganges river: two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे