सड़क दुर्घटना में चार ग्रामीणों की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:40 IST2021-08-09T18:40:23+5:302021-08-09T18:40:23+5:30

Four villagers killed, five injured in road accident | सड़क दुर्घटना में चार ग्रामीणों की मौत, पांच घायल

सड़क दुर्घटना में चार ग्रामीणों की मौत, पांच घायल

दंतेवाड़ा, नौ अगस्त छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चार ग्रामीणों की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि पांच अन्य घायल हो गये।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में टेटम और तेलम गांवों के मध्य ट्रैक्टर के एक छोटे तालाब में गिरने से उसमें सवार चार ग्रामीणों--कोसा माड़वी (35), दसई कवासी (16), दिनेश मरकाम (नौ) और महिला फूके कवासी (40) की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टेटम गांव के लगभग 30 ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटेकल्याण की ओर जा रहे थे। दोपहर बाद लगभग एक बजे टेटम और तेलम गांव के मध्य ट्रैक्टर एक तालाब में गिर गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल ले जा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four villagers killed, five injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे