दो वाहनों की भिडंत में चार लोगों की मौत, सात अन्य घायल

By भाषा | Updated: November 29, 2020 14:35 IST2020-11-29T14:35:30+5:302020-11-29T14:35:30+5:30

Four people killed, seven others injured in two vehicle collisions | दो वाहनों की भिडंत में चार लोगों की मौत, सात अन्य घायल

दो वाहनों की भिडंत में चार लोगों की मौत, सात अन्य घायल

जयपुर, 29 नवम्बर राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र में रविवार को एक छोटे यात्री वाहन और डंपर की भिडंत में वाहन सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी से हरियाणा के नारनौल जा रहे वाहन की नरायना और पान्हौरी के बीच सामने से आ रहे डंपर से भिडंत हो गई जिससे वाहन सवार घनेन्द्र (33), उमा (30), जमुनाप्रसाद (56) और वाहन चालक कासिम (26) की मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग गंभीर घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को डीग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें भरतपुर रैफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि शवों को डीग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शवगृह में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जायेगा।

पुलिस ने बताया कि वाहन सवार लोग शादी के लिये नारनौल जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people killed, seven others injured in two vehicle collisions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे