नकली शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: March 15, 2021 13:49 IST2021-03-15T13:49:22+5:302021-03-15T13:49:22+5:30

Four people, including a woman, died due to drinking spurious liquor, four policemen suspended | नकली शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित

नकली शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित

प्रतापगढ़, 15 मार्च उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर रामपुर डाबी में कथित रूप से नकली देशी शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने इस संबंध में नवाबगंज के थाना प्रभारी, एक उपनिरीक्षक तथा दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक कबीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के मनोहरपुर रामपुर डाबी गांव की सुनीता सरोज (55) उसके पति जवाहरलाल सरोज (56) विजय कुमार (35) तथा राम प्रसाद (40) ने शनिवार को थाना नवाबगंज क्षेत्र के नयापुरवा गोपालपुर निवासी बाबूलाल पटेल से कथित रूप से शराब खरीद कर पी थी, इसके बाद इन सबकी हालत गंभीर होने पर इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था ।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान 14 मार्च की रात चारों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।

आरोपी बाबूलाल पटेल की पत्नी व उसके भाई सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह शराब थाना नवाबगंज से खरीदी गयी थी, जिसके लिए थाना प्रभारी नवाबगंज, एक उपनिरीक्षक और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people, including a woman, died due to drinking spurious liquor, four policemen suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे