फरीदाबाद में लोहे के पाइप चोरी करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:37 IST2020-12-24T19:37:30+5:302020-12-24T19:37:30+5:30

Four people arrested for stealing iron pipes in Faridabad | फरीदाबाद में लोहे के पाइप चोरी करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

फरीदाबाद में लोहे के पाइप चोरी करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

फरीदाबाद, 24 दिसम्बर हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध शाखा ने लोहे के 9500 किलोग्राम पाइप चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यह घटना गत दो नवम्बर की रात की है। डबुआ के रहने वाले ट्रांसपोर्टर जोगिन्द्र ने लोहे की पाइप से भरा कैंटर अगले दिन सुबह कंपनी में भेजने के लिए अपने घर के बाहर खड़ा किया था। आरोपियों ने मौका पाते ही उसी रात लोहे की पाइप सहित कैंटर चोरी कर लिया। अगली सुबह जोगिन्द्र को जब अपना कैंटर घर के बाहर नहीं मिला तो इसकी शिकायत उन्होंने थाना डबुआ में की।’’

प्रवक्ता ने बताया कि जोगिन्द्र की शिकायत पर थाना डबुआ में चोरी की धारा के तहत मुदकमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि इसी दौरान गत 22 दिसम्बर अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी कुलदीप को फरीदाबाद के सेक्टर-37 बाईपास रोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि कुलदीप से पूछताछ के आधार पर 23 और 24 दिसम्बर को अन्य आरोपियों दीपक और शैंकी के साथ-साथ आरोपी कबाड़ी मोहम्मद गुलाम रसूल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for stealing iron pipes in Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे