छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में चार नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 30, 2021 16:06 IST2021-05-30T16:06:34+5:302021-05-30T16:06:34+5:30

Four naxalites arrested in Narayanpur, Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में चार नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में चार नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर, 30 मई छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से चार कथित नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर बारूदी सुरंग विस्फोट करने और वाहनों को जलाने के आरोप हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इनकी पहचान 22 वर्षीय सोनारू अंचला, फागू राम अंचला (35), सोनू राम अंचला (45) और मंगतू राम पोटाई (35) के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान इन्हें शुक्रवार को कोहकामेटा पुलिस थाना क्षेत्र में इराकभट्टी गांव के निकट के जंगल से गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और जिला बल इस अभियान में शामिल थे। इस अभियान की शुरुआत 28 मई को हुई थी।

उन्होंने बताया कि ये चार नक्सली ‘जनाताना सरकार’ समूह के सक्रिय सदस्य थे और इनके बयान के आधार पर इनके पास से एक अत्याधुनिक बंदूक, दो डेटोनेटर (विस्फोट करने में इस्तेमाल होने वाला) और बिजली तार की एक बंडल बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि ये आरोपी पिछले साल अक्टूबर में इराकभट्टी - कोहकामेटा रोड पर बारूदी सुरंग विस्फोट में कथित तौर पर शामिल थे। इस घटना में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया था। वहीं 2019 में इस इलाके में सड़क निर्माण के दौरान तीन ट्रैक्टरों में भी आग लगाने में ये कथित तौर पर शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि सोनारू अंचला, फागू राम अंचला और पोटाई पर 10,000 रुपये का ईनाम था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four naxalites arrested in Narayanpur, Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे