पंजाब में कोविड-19 से और चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 13, 2021 23:42 IST2021-02-13T23:42:52+5:302021-02-13T23:42:52+5:30

Four more people died due to Kovid-19 in Punjab | पंजाब में कोविड-19 से और चार लोगों की मौत

पंजाब में कोविड-19 से और चार लोगों की मौत

चंडीगढ़, 13 फरवरी पंजाब में कोविड-19 से और चार लोगों के मरने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,694 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 261 नए मामले आए हैं और अभी तक 176,064 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 2,335 लोगों का फिलहाल कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

इसमें कहा गया है कि नए मामलों में एसबीएस नगर से 82, लुधियाना से 30 और मोहाली से 19 हैं। राज्य में अभी तक 1,68,035 लोग इलाज के बाद घट लौट चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, गंभीर रूप से बीमार पांच मरीज वेंटिलेटर सर्पोट पर हैं जबकि 93 को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है।

वहीं पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 17 नए मामले आए हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक महामारी से 345 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four more people died due to Kovid-19 in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे