ग्रेटर नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 11 लग्जरी वाहन बरामद
By भाषा | Updated: February 28, 2021 17:29 IST2021-02-28T17:29:36+5:302021-02-28T17:29:36+5:30

ग्रेटर नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 11 लग्जरी वाहन बरामद
नोएडा (उप्र),28 फरवरी गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के कथित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से 11 लग्जरी कारें बरामद की है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों से चोरी गई थीं। इस गिरोह का कथित सरगना फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने रविवार शाम को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर इस्माइल व वाहिद (निवासी गाजियाबाद), फिरोज खान (निवासी नीमच, मध्य प्रदेश) तथा दिनेश चंद्र सुतार (निवासी चित्तौड़गढ़ राजस्थान) को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इनका एक साथी अर्सिल (निवासी गाजियाबाद) मौके से फरार है।
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कंपनी में छिपा कर रखी गई 11 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद कारें लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद सहित विभिन्न जगहों से चोरी की गई है।
सिंह के मुताबिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे चोरी की कारों को मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान में तीन लाख से चार लाख के बीच में बेचते हैं।
उन्होंने दावा किया कि गिरोह का सरगना अर्सिल है।
पुलिस ने बताया कि अर्सिल अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑटोमेटिक कारों का लॉक खोलता है, तथा उन्हें चोरी करता है।
सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से दो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।