हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में निर्माणाधीन सुरंग गिरने से चार मजदूरों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: May 21, 2021 22:30 IST2021-05-21T22:30:37+5:302021-05-21T22:30:37+5:30

Four laborers killed, one injured after falling under construction tunnel in Kullu, Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में निर्माणाधीन सुरंग गिरने से चार मजदूरों की मौत, एक घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में निर्माणाधीन सुरंग गिरने से चार मजदूरों की मौत, एक घायल

शिमला, 21 मई हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुक्रवार को निर्माणाधीन सुरंग गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि घटना गरसा भुंतर के निकट पंच नल्ला में हुई, जिसके बाद बचाव टीमें वहां रवाना हुईं।

एसपी ने कहा कि सुरंग गिरने के समय वहां छह मजदूर मौजूद थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

मृतकों की पहचान नेपाल निवासी बबलू, दार्जिलिंग के रहने वाले नवीन, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के निवासी कुलदीप और कुल्लू के पालगी गरसा के रहने वाले अमर चंद के रूप में हुई है। कुल्लू जिले के निवासी पूरन चंद को सुरक्षित बचा लिया गया।

एसपी ने कहा कि बचाव अभियान के लिये दो एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four laborers killed, one injured after falling under construction tunnel in Kullu, Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे