तहखाने में दीवार बनाने के दौरान मिट्टी धंसने से चार की मौत, दो बचाए गए

By भाषा | Updated: March 23, 2021 17:38 IST2021-03-23T17:38:07+5:302021-03-23T17:38:07+5:30

Four killed, two rescued from mud sinking while building a wall in the basement | तहखाने में दीवार बनाने के दौरान मिट्टी धंसने से चार की मौत, दो बचाए गए

तहखाने में दीवार बनाने के दौरान मिट्टी धंसने से चार की मौत, दो बचाए गए

सूरत, 23 मार्च गुजरात में सूरत के मोटा वरछा में बहु मंजिला इमारत के तहखाने की दीवार बनाने के दौरान मिट्टी के धंस जाने से मंगलवार को चार श्रमिकों की मौत हो गई।

सूरत नगर निगम के दमकल विभाग के एक कर्मी ने बताया कि मलबे में से दो लोगों को निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निगम के पूर्वी जोन के अधिकारी जगदीश पटेल ने बताया, “ बहु मंजिला इमारत परियोजना के तहखाने में दीवार का निर्माण करने के दौरान मिट्टी धंसने से छह श्रमिक उसमें फंस गए।

उन्होंने बताया, “ चार श्रमिकों की मौत हो गई जबकि दो मजदूरों को मलबे में से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है।”

पटेल ने बताया कि जब हादसा हुआ तब वे तहखाने के निचले हिस्से में काम कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed, two rescued from mud sinking while building a wall in the basement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे