जम्मू कश्मीर में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 9, 2021 19:01 IST2021-08-09T19:01:21+5:302021-08-09T19:01:21+5:30

Four killed in separate road accidents in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

जम्मू, नौ अगस्त जम्मू कश्मीर के उधमपुर एवं कठुआ जिलों में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि जम्मू जा रही एक कार की एक ट्रक के साथ जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी सुरंग में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इसकी वजह से कुछ देर के लिये राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ । उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12.35 बजे हुयी ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया ।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में कठुआ जिले के राजबाग में हुये हादसे में दो वाहनों के बीच टक्कर में मां बेटे की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि हादसे में आठ लोग घायल हो गये, जिन्हें कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दर्शन कुमार (45) और उनकी मां कमलेश रानी (75) को मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in separate road accidents in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे