झारखंड में सड़क दुर्घटना में चार की मौत, पांच अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 10, 2020 19:31 IST2020-12-10T19:31:07+5:302020-12-10T19:31:07+5:30

Four killed, five others injured in road accident in Jharkhand | झारखंड में सड़क दुर्घटना में चार की मौत, पांच अन्य घायल

झारखंड में सड़क दुर्घटना में चार की मौत, पांच अन्य घायल

धनबाद, 10 दिसंबर झारखंड के धनबाद जिले में पीछे से आ रही एक ट्राली से टक्कर लगने से एक वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार की देर रात उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ओर से आ रहा वाहन राजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाली बांग्ला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर ट्राली में टकरा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन के चालक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य को धनबाद के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।

राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया वाहन झारखंड के पाकुड़ जिले और फिर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जा रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘वाहन में सभी यात्री मजदूर थे और घर लौट रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed, five others injured in road accident in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे