कोलकाता में एक इमारत की दीवार ढहने से चार लोग घायल

By भाषा | Updated: September 23, 2021 11:45 IST2021-09-23T11:45:55+5:302021-09-23T11:45:55+5:30

Four injured after wall of a building collapsed in Kolkata | कोलकाता में एक इमारत की दीवार ढहने से चार लोग घायल

कोलकाता में एक इमारत की दीवार ढहने से चार लोग घायल

कोलकाता, 23 सितंबर पूर्वी कोलकाता के कारेया इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह तेज आवाज के बाद एक इमारत की दीवार गिरने से चार लोग घायल हो गए। आशंका है कि यह तेज आवाज विस्फोट की थी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना अहिरीपुकुर फर्स्ट लेन में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘स्थानीय लोगों ने इमारत से तेज आवाज सुनी और पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचने पर हमने पाया कि चार मंजिला इमारत के भूतल की एक दीवार ढह गयी और वहां रह रहे चार लोग घायल हो गए।’’

उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four injured after wall of a building collapsed in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे