दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

By भाषा | Updated: February 24, 2021 20:06 IST2021-02-24T20:06:53+5:302021-02-24T20:06:53+5:30

Four died after being hit by a truck on the Durgapur Expressway | दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

मेमरी(पश्विम बंगाल), 24 फरवरी पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के पालसित में बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य जख्मी हो गए।

पुलिस ने बताया कि हादसा शाम चार बजे दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ। ट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया था जिस वजह से यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि यहां नजदीक में पालसित में ट्रक ने पीछे से एक बाइक और साइकिल को टक्कर मारी जिसके बाद 11 लोगों को कुचल दिया जो नजदीकी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया, " अधिकतर घायलों की हालत नाजुक है। उनमें एक बच्चा भी है जो गंभीर रूप से जख्मी है।"

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है।

पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक कोलकाता से दुर्गापुर जा रहा था। वाहन का चालक भागने में कामयाब रहा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने सड़क अवरूद्ध कर दी है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four died after being hit by a truck on the Durgapur Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे