लाइव न्यूज़ :

मुंबई की महिला समेत चार फरार आरोपी 71 करोड़ के ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 19:21 IST

Open in App

इंदौर, छह जुलाई मध्य प्रदेश पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए की करीब 71 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में मुंबई की 40 वर्षीय महिला समेत चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही प्रकरण में पिछले छह माह के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंच गई है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनीष कपूरिया ने इंदौर में मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि मुंबई से महजबीं शेख (40), सलीम चौधरी (42), जुबेर हलाई (42) और अनवर लाला (38) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि चारों व्यक्ति मुंबई के ही रहने वाले हैं और वे इंदौर के रास्ते करीब 71 करोड़ रुपये मूल्य के एमडीएमए की तस्करी के मामले में फरार थे।

डीआईजी ने बताया, "हमें पता चला है कि आरोपियों में शामिल महिला (महजबीं) और उसके साथियों के तार मुंबई के अमीर और प्रभावशाली तबके के लोगों को नशीले पदार्थ मुहैया कराने वाले अपराधियों से जुड़े हैं। हम इसकी तसदीक कर रहे हैं।"

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के रास्ते ड्रग तस्करी के मामले में पांच जनवरी से लेकर अब तक गिरफ्तार 33 आरोपियों से कुल 70.74 किलोग्राम एमडीएमए बरामद किया गया है। इसकी कीमत लगभग 71 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों से 13 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी के साथ पांच कारें और 40 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक एमडीएमए को "एक्स्टसी" और "म्याऊं-म्याऊं" के नाम से भी जाना जाता है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पब, जिम, डिस्को, डांस बार और पार्टियों में उपयोग के लिए भी इस नशीले पदार्थ की आपूर्ति की बात कबूली है।

अधिकारियों ने बताया कि बड़े ड्रग गिरोह की परतें तब खुलनी शुरू हुईं, जब मध्य प्रदेश पुलिस ने हैदराबाद के एक दवा कारखाना संचालक समेत पांच तस्करों को पांच जनवरी को इंदौर में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया था।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रकरण की जांच के दौरान पता चला कि हैदराबाद के इस कारखाने में बना एमडीएमए पहले इंदौर भेजा जाता था और बाद में इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठShani 2026 Predictions: नए साल में शनि इन 3 राशियों के लिए बनेगा वरदान, करियर में ग्रोथ और आर्थिक लाभ के बड़े संकेत

क्रिकेटचिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर, रिकॉर्ड 12वां खिताब झोली में डालना चाहेगी टीम इंडिया, सुबह 10.30 बजे शुरू होगा मैच, वैभव सूर्यवंशी पर नजर

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

भारत अधिक खबरें

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम