पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित

By भाषा | Updated: May 19, 2021 10:22 IST2021-05-19T08:10:04+5:302021-05-19T10:22:42+5:30

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में हैं। बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी भी संक्रमित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya infected with Corona virus | पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित

बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsबुद्धदेव भट्टाचार्य और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित, पत्नी को अस्पताल में कराया गया भर्तीबुद्धदेव भट्टाचार्य घर पर ही आइसोलेशन में रह रहे हैंपश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 19,428 नए मामले सामने और 145 लोगों की मौत हो गई

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है और चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही पृथक रह रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 77 वर्षीय भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी संक्रमित हैं और उन्हें मंगलवार शाम शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सूत्र ने मंगलवार को कहा, ‘‘ बुद्धदेव भट्टाचार्य, उनकी पत्नी और उनके तीमारदार के नमूने लिए गए थे और वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि ‘मेडिकल बोर्ड’ ने मीरा भट्टाचार्य के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है। सूत्र ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने घर पर चिकित्सकों की निगरानी में है।

कोरोना: पश्चिम बंगाल में 19 हजार से ज्यादा नए मामले

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 19,428 नए मामले सामने आए तथा इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 145 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक 19,428 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,71,861 हो गयी।

इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के 145 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,576 हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,050 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और राज्य में अब तक 10,26,492 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,31,793 है। 

Web Title: Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे