पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर

By भाषा | Published: May 29, 2021 03:10 PM2021-05-29T15:10:31+5:302021-05-29T15:10:31+5:30

Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharjee's condition stable | पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर

कोलकाता, 29 मई कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यहां एक अस्पताल में भर्ती पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर है।

अस्पताल ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि भट्टाचार्य को हालांकि सांस लेने में लगातार तकलीफ तथा सुस्ती भी है, लेकिन वह चेतन अवस्था में हैं और बातचीत कर रहे हैं।

इसमें कहा गया, ‘‘ भट्टाचार्य की हालत स्थिर है। हालांकि उन्हें सुस्ती है और सांस लेने में तकलीफ है। उन्हें तीन लीटर ऑक्सीजन के साथ बाईपैप लगा हुआ है। उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 92 प्रतिशत है।’’

भट्टाचार्य (77) गत 18 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

अस्पताल से जारी बयान के अनुसार,‘‘ उन्हें थोड़ी सूखी खांसी है और उनकी हृदयगति प्रति मिनट 60 है। उनका रक्तचाप स्थिर है और मूत्र की मात्रा भी ठीक है। उनका रक्त शर्करा स्तर अब सामान्य है।’’

बयान में कहा गया कि चिकित्सक उन्हें रेमडेसिविर और अन्य दवाएं दे रहे हैं।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि भट्टाचार्य की पत्नी मीरा की हालत भी स्थिर है।

उन्होंने कहा कि भट्टाचार्य की पत्नी संक्रमणमुक्त हो गई थीं और इस सप्ताह उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई थी लेकिन ‘पैनिक अटैक’ के चलते उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharjee's condition stable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे