शिअद के पूर्व विधायक जगजीवन सिंह आप में शामिल
By भाषा | Updated: May 31, 2021 23:08 IST2021-05-31T23:08:20+5:302021-05-31T23:08:20+5:30

शिअद के पूर्व विधायक जगजीवन सिंह आप में शामिल
चंडीगढ़, 31 मई शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया अपने समर्थकों के साथ यहां आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
खिरनिया ने 27 मई को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
आप के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान तथा पार्टी के दिल्ली से विधायक एवं पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने आप में खिरनिया के आने का स्वागत किया।
मान ने कहा कि जो भी व्यक्ति राज्य में लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहा है, उसका आप में स्वागत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।