आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने किया खुलासा, इस वजह से नहीं हैं ट्विटर पर मौजूद
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 24, 2018 05:04 IST2018-03-24T05:02:09+5:302018-03-24T05:04:37+5:30
रघुराम राजन ने यह भी कहा कि सरकार अगर इंटरनेट का फायदा उठा रही है तो क्यों आज भी वह फाइलों के जरिए ही अपना काम करती है।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने किया खुलासा, इस वजह से नहीं हैं ट्विटर पर मौजूद
कोच्चि, 24 मार्च; आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नहीं हैं। शायद यह बात आप में से बहुत कम लोग जानते हो। लेकिन ये सच है। रघुराम राजन ने अब इस बात का खुलासा खुद ही किया है कि वह आखिर ट्विटर पर क्यों नहीं मौजूद हैं। रघुराम राजन ने कहा कि वह ट्विटर पर इसलिए नहीं हैं क्योंकि वह 30 सेकेंड में कुछ शब्दों में ट्वीट का जवाब नहीं दे सकते हैं।
केरल सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल डिजिटल समिट को संबोधित करने के लिए आरबीआई के पूर्व गवर्नर 23 मार्च को कोच्चि आए हुए थे। यहां उन्होंने बताया, मेरे पास समय नहीं है। मेरा सोचना है कि जब हम सोशल मीडिया जैसी चीजों में उलझ जाते हैं तो हमें अपनी निरंतरता रखनी चाहिए। मैं यह पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं, क्योंकि मेरे लिए 140 शब्दों में और 20-30 सेकंड के भीतर जल्दी सोचकर और तत्काल जवाब देने की क्षमता नहीं है। हालांकि रघुराम राजन ने यह बात मजाकिया ढंग से कही थी।
The main issue is how can we create good jobs in India? We have to try & give people the ability to move out of agriculture into industry & services, where income is much higher. We need to figure out ways to do this: Raghuram Rajan, Former RBI Governor. pic.twitter.com/TyWd5Kg4DJ
— ANI (@ANI) March 23, 2018
यहां इन्होंने देश में फैली बेरोजगारी के ऊपर भी कहा। उन्होंने कहा, हमारे पास अभी सबसे बड़ा मुद्दा सोचने के लिए यह है कि हम भारत में अच्छी नौकरी कैसे बना सकते हैं? हमें लोगों को कृषि से उद्योग और सेवाओं में स्थानांतरित करने की क्षमता का प्रयास करना चाहिए। जहां आय बहुत अधिक है। हमें ऐसा करने के तरीकों का पता लगाना होगा।
Never said we have no jobs to lose, I said we have fewer jobs to lose. Many don't have the cushy jobs,which are threatened. But that is an opportunity. Change is happening & change will threaten job, we need to make people capable of adapting: Raghuram Rajan, Former RBI Governor pic.twitter.com/zt7HWGophH
— ANI (@ANI) March 23, 2018
राजन ने यहां यह भी कहा, भारत में पश्चिमी देशों की तरह नौकरियां नहीं हैं, जिनके जाने का खतरा है। हमारे पास नौकरियां हैं ही नहीं जिसे गंवाया जाए। पहले तो हमें नौकरियां लानी होंगी। रघुराम राजन ने कहा कि भारत में राजनीति के कारण तकनीक अपनाने की प्रक्रिया बहुत धीमी हो गई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि तकनीकी सुविधा होने के बावजूद सरकार अभी भी फाइलों के जरिए ही अपना काम करती है।