आलोचनाओं के बीच प्रणब मुखर्जी पहुंचे नागपुर, 7 जून को होने वाले RSS के इवेंट पर टिकीं सबकी निगाहें
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 6, 2018 22:21 IST2018-06-06T22:21:10+5:302018-06-06T22:21:10+5:30
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस के उन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिन्होंने संघ के शैक्षिक पाठ्यक्रम का तृतीय शिक्षा वर्ग पास किया है। यह ट्रेनिंग पास करने वाले आगे चलकर पूर्णकालिक प्रचारक बनते हैं।

आलोचनाओं के बीच प्रणब मुखर्जी पहुंचे नागपुर, 7 जून को होने वाले RSS के इवेंट पर टिकीं सबकी निगाहें
नई दिल्ली, 6 जून: कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की आलोचनों के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 6 जून की शाम नागपुर पहुंच ही गए। कल पूरे देश की नजर आरएसएस के कार्यक्रम पर प्रणब के भाषण पर रहेगी।
प्रणब आरएसएस के उन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिन्होंने संघ के शैक्षिक पाठ्यक्रम का तृतीय शिक्षा वर्ग पास किया है। यह ट्रेनिंग पास करने वाले आगे चलकर पूर्णकालिक प्रचारक बनते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से ही प्रणब मुखर्जी की काफी आलोचनाए हुई। प्रणब के इस फैसले के बाद से कांग्रेस पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई।
#WATCH RSS members welcome Former President of India Dr. Pranab Mukherjee on his arrival at Nagpur airport. He is the chief guest at a Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) program tomorrow (Earlier visuals) pic.twitter.com/vmLg23M7ni
— ANI (@ANI) June 6, 2018
दिल्ली घुमाने का वादा कर नाबालिग से गैंगरेप फिर जीबी रोड ले जा रहे थे बेचने, ऐसे हुआ खुलासा
हालांकि आलोचनाओं के बाद प्रणब मुखर्जी ने जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था, 'मुझे जो भी कुछ कहना है, मैं नागपुर में कहूंगा। मुझे कई पत्र आए और कई लोगों ने फोन किया, लेकिन मैंने किसी का जवाब नहीं दिया है।' प्रणब ने यह बयान आनंद बाजार पत्रिका को दिए इंटरव्यू में दिया था। खबरों के मुताबिक आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मुखर्जी को तब भी न्योता दिया था, जब वह राष्ट्रपति थे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें