नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक यासीन शाह नहीं रहे, उमर अब्दुल्ला का ट्वीट- जेकेएनसी परिवार ने दयालु और मृदुभाषी नेता खो दिया

By भाषा | Updated: April 23, 2020 15:50 IST2020-04-23T15:50:01+5:302020-04-23T15:50:01+5:30

जम्मू कश्मीर में सोनवार से पूर्व विधायक एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यासीन शाह को गुरुवार सुबह यहां निधन  हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाह का उनके निवास निशत में निधन हुआ।

Former MLA Sonwar and NC leader Yasin Shah passes away | नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक यासीन शाह नहीं रहे, उमर अब्दुल्ला का ट्वीट- जेकेएनसी परिवार ने दयालु और मृदुभाषी नेता खो दिया

उन्होंने 2002 के राज्य चुनावों में सोनवार से जीत हासिल की और 2009 के उपचुनाव में भी यह सीट बरकरार रखी। (file photo)

Highlightsउमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘जेकेएनसी परिवार ने आज एक दयालु और मृदुभाषी नेता को खो दिया। पूर्व विधायक यासीन शाह साहब का आज सुबह निधन हो गया। तीन बार विधायक रह चुके शाह पहली बार 1987 में हजरतबल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे।

श्रीनगरः नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं पूर्व विधायक मोहम्मद यासीन शाह का गुरुवार को यहां निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।

नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘जेकेएनसी परिवार ने आज एक दयालु और मृदुभाषी नेता को खो दिया। पूर्व विधायक यासीन शाह साहब का आज सुबह निधन हो गया। उनके जाने से हम सभी को उनकी कमी खलेगी। मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रियजन के साथ है।’’

तीन बार विधायक रह चुके शाह पहली बार 1987 में हजरतबल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। उन्होंने 2002 के राज्य चुनावों में सोनवार से जीत हासिल की और 2009 के उपचुनाव में भी यह सीट बरकरार रखी। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष जी ए मीर और अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

Web Title: Former MLA Sonwar and NC leader Yasin Shah passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे