जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:11 IST2021-07-07T16:11:33+5:302021-07-07T16:11:33+5:30

Former member of district panchayat shot dead | जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की गोली मारकर हत्या

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य की गोली मारकर हत्या

बलिया(उप्र) सात जुलाई जिले में बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ पर बुधवार दोपहर अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दिया ।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि बुधवार दोपहर बैरिया कस्बा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह (35) अपने साथी सबल सिंह (40) के साथ कार से बैरिया की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान चिरैया मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार सशस्त्र अपराधियों ने बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी तथा इसी हमले में सबल सिंह भी घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

उन्होंने बताया कि जलेश्वर सिंह का आपराधिक इतिहास है तथा इनके विरुद्ध हत्या,लूट आदि के अपराध पंजीकृत हैं । पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former member of district panchayat shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे