शवों के निपटान के लिये समान प्रोटोकॉल को लेकर पूर्व कानून मंत्री ने प्रधान न्यायाधीश को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: December 3, 2020 22:40 IST2020-12-03T22:40:17+5:302020-12-03T22:40:17+5:30

Former law minister writes to the Chief Justice regarding the same protocol for disposal of dead bodies | शवों के निपटान के लिये समान प्रोटोकॉल को लेकर पूर्व कानून मंत्री ने प्रधान न्यायाधीश को लिखा पत्र

शवों के निपटान के लिये समान प्रोटोकॉल को लेकर पूर्व कानून मंत्री ने प्रधान न्यायाधीश को लिखा पत्र

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने भारत के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों को पत्र लिखकर देश भर के अस्पतालों और शवगृहों में शवों से निपटने के लिये एक समान व्यवस्था की मांग की है।

पूर्व मंत्री ने 27 नवंबर को विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित “दिल को झकझोर” देने वाली तस्वीरों का संदर्भ दिया जिसमें अस्पताल के एक गलियारे में स्ट्रेचर पर पड़े एक लड़की के शव को एक कुत्ता नोंचते हुए दिख रहा था।

कुमार ने अपने पत्र में लिखा, “यह तस्वीर मृत लड़की की गरिमा के लिये बेहद बेरहमी और असंवेदनशीलता की परिचायक है, जबकि बार-बार इस न्यायालय ने मौलिक अधिकारों के पदानुक्रम में इसके किसी तरह का समझौता नहीं किये जा सकने वाले अधिकार के तौर पर पुष्टि की है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पूर्व में शीर्ष अदालत ने कोविड-19 संबंधित शवों को एक गड्ढे में फेंके जाने का मामला उसकी जानकारी में लाए जाने पर इसका संज्ञान लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former law minister writes to the Chief Justice regarding the same protocol for disposal of dead bodies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे