कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बंगरप्पा के पुत्र मधु बंगरप्पा कांग्रेस में शामिल

By भाषा | Updated: July 30, 2021 18:23 IST2021-07-30T18:23:04+5:302021-07-30T18:23:04+5:30

Former Karnataka Chief Minister Bangarappa's son Madhu Bangarappa joins Congress | कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बंगरप्पा के पुत्र मधु बंगरप्पा कांग्रेस में शामिल

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बंगरप्पा के पुत्र मधु बंगरप्पा कांग्रेस में शामिल

हुबली, 30 जुलाई कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगरप्पा के बेटे और जनता दल सेक्युलर के पूर्व नेता मधु बंगरप्पा शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

कांग्रेस महासचिव कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार तथा पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में मधु बंगरप्पा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। मधु ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेतृत्व से वादा करता हूं कि मैं बंगरप्पा के बेटे के रूप में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए दिन-रात काम करूंगा।’’

मधु ने कहा कि कांग्रेस ही गरीबों और कमजोर तबके को न्याय दिला सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे निभाऊंगा और पार्टी के लिए काम करूंगा।’’ मधु ने कहा, ‘‘बंगरप्पा के समर्थक आज विभिन्न दलों में हैं, मैं उन्हें कांग्रेस में वापस लाने की कोशिश करूंगा।’’ मधु ने मार्च में जद (एस) को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की थी। जद (एस) में वह कार्यकारी अध्यक्ष थे।

मधु को 2018 के विधानसभा चुनावों में सोराबा निर्वाचन क्षेत्र में उनके भाई कुमार बंगरप्पा ने हराया था। कुमार बंगरप्पा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव जीते थे। मधु ने जद (एस) के टिकट पर 2018 का लोकसभा उपचुनाव भी लड़ा था और भाजपा से हार गए थे।

एस बंगरप्पा 1990-92 के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Karnataka Chief Minister Bangarappa's son Madhu Bangarappa joins Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे