हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2019 23:58 IST2019-08-11T23:58:10+5:302019-08-11T23:58:10+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला ने रात 8 बजकर 25 मिनट पर आखिरी सांस ली।

Former Haryana Chief Minister Om Prakash Chaulata’s Wife Sneh Lata Dies | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन

फाइल फोटो

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का रविवार को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी दी। स्नेहलता 81 साल की थी। इंडियन नेशलन लोकदल के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी की स्थिति आज दिन में नाजुक हो गयी थी जब उन्हे अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि स्नेहलता के निधन के वक्त उनके पति चौटाला उनके पास मौजूद नहीं थे क्योंकि वह शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में जेल की सजा काट रहे हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला की 81 वर्ष की उम्र में दिल की बीमारी के कारण मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने रात 8 बजकर 25 मिनट पर आखिरी सांस ली। ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Former Haryana Chief Minister Om Prakash Chaulata’s Wife Sneh Lata Dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे