Madhya Pradesh Election 2023:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का चुनाव आयुक्त को पत्र, लिखा- लहार में पोस्टल बैलेट में हुई छेड़छाड़, भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग

By आकाश सेन | Published: November 29, 2023 06:18 PM2023-11-29T18:18:23+5:302023-11-29T18:21:48+5:30

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान गड़बड़ियों का आरोप लगाया है।

Former CM Digvijay Singh's letter to the Election Commissioner, wrote- Postal ballot tampered in Lahar, demand for removal of Bhind Collector. | Madhya Pradesh Election 2023:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का चुनाव आयुक्त को पत्र, लिखा- लहार में पोस्टल बैलेट में हुई छेड़छाड़, भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग

Madhya Pradesh Election 2023:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का चुनाव आयुक्त को पत्र, लिखा- लहार में पोस्टल बैलेट में हुई छेड़छाड़, भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग

Highlightsपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का चुनाव आयुक्त को पत्र ।लहार में पोस्टल बैलेट में हुई छेड़छाड़ होने की कही बात ।भिंड कलेक्टर को तत्काल हटाने की मांग ।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को मतगणना होनी है । लेकिन उसके पहले कांग्रेस द्वारा लगातार चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगा रही है । इसी बीच अब प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है । पत्र में उन्होंने भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान हुई गड़बड़़ियों की तरफ चुनाव आयुक्त का ध्यान आकर्षित कराने के साथ ही  उन्होंने मांग की है कि भिंड के कलेक्टर पर नियमों के गंभीर उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उनका भिंड से ट्रांसफर किया जाए।

गौरतलब है कि कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लहार से प्रत्याशी हैं। बीजेपी  से अम्बरीश शर्मा यहां से चुनाव मैदान में हैं।

दिग्विजय ने लिखा, 'मतदान वाले दिन लहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से जुड़े एजेंट्स को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। हमारे जो एजेंट्स अंदर थे, उन्हें पीठासीन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने जबरदस्ती पोलिंग बूथ छोड़ने के लिए कहा। बूथ में लगे CCTV कैमरों में इसे देखा जा सकता है।'

दिग्विजय ने लिखा, '500 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट इश्यू नहीं किए गए। 11 नवंबर को इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन एक्शन नहीं लिया गया। इस वजह से ये कर्मचारी मतदान नहीं कर सके। कई कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की है।'

आगे उन्होंने लिखा कि 'लहार विधानसभा में ही प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट को यह जानकारी नहीं दी गई कि पोस्टल बैलेट कहां रखे गए। बाद में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के हस्तक्षेप से 19 नवंबर की रात जानकारी हो सकी कि पोस्टल बैलेट लहार के आईटीआई में रखे गए हैं। 20 नवंबर की सुबह इलेक्शन एजेंट नरेश सिंह चौहान, ARO नवनीत शर्मा के साथ ITI पहुंचे। यहां पोस्टल बैलेट में छेड़छाड़ पाई गई। जिन बॉक्स में इन्हें रखा हुआ था, उनमें से कुछ की सील टूटी हुई थी। पोस्टल बैलेट बंडल में अलग बक्से में रखे जा रहे थे। इलेक्शन एजेंट के आपत्ति जताने पर ARO ने बताया DEO (भिंड कलेक्टर) ने इसके निर्देश दिए थे।'

Web Title: Former CM Digvijay Singh's letter to the Election Commissioner, wrote- Postal ballot tampered in Lahar, demand for removal of Bhind Collector.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे