भाजपा के पूर्व नेता भोयर अब एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार

By भाषा | Published: November 23, 2021 06:00 PM2021-11-23T18:00:46+5:302021-11-23T18:00:46+5:30

Former BJP leader Bhoyar now Congress candidate for MLC election | भाजपा के पूर्व नेता भोयर अब एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार

भाजपा के पूर्व नेता भोयर अब एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार

नागपुर, 23 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपने 34 साल पुराने संबंध को तोड़ने के एक दिन बाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व स्वयंसेवक और नागपुर के मौजूदा पार्षद रवींद्र भोयर ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी चुनावों के लिए स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भोयर का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से होगा, जिन्हें नागपुर से निवर्तमान एमएलसी गिरीश व्यास के स्थान पर उतारा गया है।

कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए भोयर की उम्मीदवारी की घोषणा सोमवार देर रात को की थी।

चार बार के पार्षद भोयर पिछले 34 साल से भाजपा से जुड़े हुए थे। उन्होंने 1997 में नागपुर के उप महापौर के रूप में कार्य किया था। उनके पिता प्रभाकर राव भोयर ने 1949 से 1956 तक आरएसएस के प्रचारक के रूप में कार्य किया था और आपातकाल के दौरान जेल गए थे। रवींद्र भोयर ने आरएसएस में विभिन्न पदों पर कार्य किया था।

रवींद्र भोयर ने कहा था कि उनके जैसे वरिष्ठ नेताओं को पिछले कुछ वर्षों से भाजपा में दरकिनार कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में भाजपा नेतृत्व द्वारा अलग-थलग कर दिया गया था, जिस कारण उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भोयर ने कहा था, ‘‘उनका परिवार 70 साल से अधिक समय से संघ से जुड़ा हुआ है, लेकिन मैं अपने स्वाभिमान के लिए भारी मन से भाजपा छोड़ रहा हूं। मैं अंत तक कांग्रेस के साथ रहूंगा।’’

महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 दिसंबर को पांच स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से छह सीटों के लिए होंगे। मौजूदा सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण यह चुनाव होगा।

मतगणना 14 दिसंबर को होगी।

छह सीटों में मुंबई से (2 सीट), और कोल्हापुर, धुले-सह-नंदूरबार, अकोला-सह-बुलढाणा-सह-वाशिम और नागपुर से एक-एक सीट खाली हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former BJP leader Bhoyar now Congress candidate for MLC election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे