बेलगावी के पूर्व सासंद एस बी सिडनाल नहीं रहे
By भाषा | Updated: April 27, 2021 16:29 IST2021-04-27T16:29:45+5:302021-04-27T16:29:45+5:30

बेलगावी के पूर्व सासंद एस बी सिडनाल नहीं रहे
बेलगावी (कर्नाटक), 27 अप्रैल बेलगावी के पूर्व सांसद एस बी सिडनाल का मंगलवार को निधन हो गया। वह 85 साल के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सिडनाल को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियां थीं । उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे, एक बेटी एवं नाती-पोते हैं।
बेलगावी के संपागांव के निवासी षणमुखप्पा बसप्पा सिडनाल 1980 से 1991 तक बेलगावी से चार बार सांसद रहे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सिडनाल के निधन पर शोक प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि सिडनाल एक ईमानदार नेता थे जो अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।