जम्मू, 14 दिसंबर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को आठ सदस्यीय एक समिति का गठन किया जो केंद्र शासित प्रदेश में जलाशयों की पहचान, संरक्षण एवं मरम्मत का काम देखेगी।
एक सरकारी आदेश के मुताबिक समिति के अध्यक्ष वन पारिस्थिकी एवं पर्यावरण विभाग के प्रशासनिक सचिव होंगे जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अथवा जलशक्ति मंत्रालय के सचिव को समय-समय पर रिपोर्ट भेजेंगे।
आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी के हवाले से बताया गया कि समिति का काम सभी जलाशयों की पहचान और संरक्षण करना तथा हर जलाशय को एक अलग पहचान संख्या देना होगा।
इसमें कहा गया कि समिति जलाशयों के इर्दगिर्द मौजूद अतिक्रमण हटाने के लिए भी काम करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।