लाइव न्यूज़ :

विदेशी सांसदों की कश्मीर यात्रा को लेकर उठा तूफान, संसद से सड़क तक विपक्ष करेगा हंगामा

By शीलेष शर्मा | Updated: October 31, 2019 06:09 IST

कश्मीर यात्रा पर गए यूरोपीयन यूनियन के सांसदों जिनको इस यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया था में से एक सांसद चेरिस डेविस ने आरोप लगाया कि उनका नाम कश्मीर जाने वाले सांसदों की सूची से इसलिए काट दिया क्योंकि उन्होंने स्वतंत्र रुप से लोगों से मिलने की इच्छा और कश्मीर में खुले घूमने की इजाजत मांगी थी...

Open in App

यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर हमलावर विपक्ष ने सरकार से पूछा है कि जिस संस्था ने इन सांसदों को कश्मीर दौरे के लिए बुलाया उसे किसने यह अधिकार दिया था. सांसदों की यात्रा, उनकी आवाभगत और होटल में ठहरने का भुगतान किसने किया.

के इन सवालों के जवाब पर सरकार खामोश है. कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष ने अब इस मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाने का फैसला किया है. कांग्रेस ने आज यह मुद्दा उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने भारत की विदेश नीति की परंपराओं का घोर उल्लंघन किया है तथा कश्मीर का मुद्दा जो नितांत आतंरिक और द्विपक्षीय था उसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है.

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अब सुरजेवाला ने इस सवाल पर सरकार को घेरते हुए पूछा कि भारत की संसद के सदस्यों को कश्मीर जाने की अनुमति तो दूर हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया जाता  है और विदेशी सांसदों को कश्मीर घूमने की इजाजत दी जाती है.

रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे एक पीआर स्टेंन्ट करार दिया और पूछा कि 27 यूरोपीयन सांसदों को दिल्ली लाकर प्रधानमंत्री मोदी और सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात कराने वाली एजेंसी को क्या सरकार ने अधिकृत किया था, यदि ऐसा है तो विदेश मंत्रालय को हाशिये पर क्यों रखा गया. उन्होंने इसे देश की संसद और प्रजातंत्र का अपमान बताया. साथ ही आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश की कूटनीति को अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस ब्रोकर के हाथ गिरवी रख दिया है.

जिस मेडी शर्मा ने यह पूरा स्वांग रचा वह कौन है, सरकार में उसकी क्या हैसियत है जो वह प्रधानमंत्री से सांसदों से मिलने का समय तय  कर रही है. क्या सरकार जानबूझकर कश्मीर मसले का अतंराष्ट्रीयकरण करना चाहती है प्रधानमंत्री साफ करें.

कांग्रेस के अलावा पीडीपी, वामदलों के नेताओं ने भी इन सांसदों की कश्मीर यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला. इनमें पीडीपी सांसद नजीर अहमद भी शामिल थे जिन्होंने दो टूक कहा कि सरकार आंख बंद करके बैठी है और कश्मीर में लोग मारे जा रहे है.

कश्मीर यात्रा पर गए यूरोपीयन यूनियन के सांसदों जिनको इस यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया था में से एक सांसद चेरिस डेविस ने आरोप लगाया कि उनका नाम कश्मीर जाने वाले सांसदों की सूची से इसलिए काट दिया क्योंकि उन्होंने स्वतंत्र रुप से लोगों से मिलने की इच्छा और कश्मीर में खुले घूमने की इजाजत मांगी थी, पहले उन्हें आश्वासन दिया गया लेकिन बाद में उनका नाम उस सूची से काट दिया गया. केवल इसलिए कि वे कश्मीर की सही तस्वीर देखना चाहते थे वह नहीं जो भारत की सरकार दिखाना चाहती थी.

टॅग्स :कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जम्मू कश्मीरधारा ३७०
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की