विदेश मंत्री ने महामारी के दौरान भारतीयों का ख्याल रखने के लिए कतर को शुक्रिया कहा
By भाषा | Updated: December 10, 2020 21:04 IST2020-12-10T21:04:30+5:302020-12-10T21:04:30+5:30

विदेश मंत्री ने महामारी के दौरान भारतीयों का ख्याल रखने के लिए कतर को शुक्रिया कहा
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान खाड़ी देश में प्रवासी भारतीय समुदाय का खास ख्याल रखने के लिए बृहस्पतिवार को कतर के उपप्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी का शुक्रिया अदा किया।
जयशंकर ने टेलीफोन पर हुई वार्ता के दौरान थानी का शुक्रिया अदा किया। थानी कतर के विदेश मंत्री भी हैं ।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कतर के उपप्रधानमंत्री के साथ बातचीत हुई । प्रधानमंत्री और कतर के अमीर के बीच आठ दिसंबर को हुई बातचीत के बाद संबंधों को आगे ले जाने पर चर्चा हुई। कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय समुदाय की अच्छी देखभाल के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। उनके साथ जल्द मुलाकात करने को लेकर उत्सुक हूं।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से टेलीफोन पर बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच निवेश और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्रों में मजबूत सहयोग के संबंध में चर्चा की और इस दिशा में हाल में हुए सकारात्मक घटनाक्रमों की समीक्षा की। कतर इन्वेस्टमेन्ट अथॉरिटी के निवेश को और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष कार्यबल गठित करने का भी निर्णय लिया गया था।
कतर में करीब 7,56,000 भारतीय रहते हैं और देश में यह सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।