इराक के मोसुल में फंसे लापता 39 भारतीय मारे गए, पहाड़ खोदकर निकाला गया शव: सुषमा स्वराज
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 20, 2018 11:47 IST2018-03-20T11:45:47+5:302018-03-20T11:47:52+5:30
सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी 39 भारतीयों को ISIS ने मारा है। सभी को मारने के बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था।

इराक के मोसुल में फंसे लापता 39 भारतीय मारे गए, पहाड़ खोदकर निकाला गया शव: सुषमा स्वराज
नई दिल्ली, 20 मार्च; विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी कि इराक के मोसुल में चार साल ( 2014) से लापात 39 भारतीयों की मौत हो गई है। सुषमा ने बताया कि 38 भारतीयों का डीएनए मैच हो गया है, जबकि 39वें शख्स का डीएनए 70 प्रतिशत तक ही मैच हुआ है।
सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी 39 भारतीयों को ISIS ने मारा है। सभी को मारने के बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था। सुषमा ने बताया कि 39वें शख्स की जांच चल रही है। हमने सभी शवों को पहाड़ की खुदवाई कराके निकलवाया है।
39 #Indians missing in #Iraq killed: #EAM#SushmaSwaraj
— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2018
Read @ANI story | https://t.co/G67MD97mfgpic.twitter.com/Y1IUvXb2DF
उन्होंने आगे बताया कि जनरल वीके सिंह ने वहां पर खुद जाकर मामले की जांच की और सबूतों को खोजने में काफी मेहनत की है। इस मामले में सबसे पहले संदीप नाम के शख्स का डीएनए मैच किया गया था।
यह भी पढ़ें- संसद बज़ट सत्र LIVE: 'इंसाफ चाहिए' के नारों के बीच 12 बजे तक के लिए लोकसभा हुई स्थगित
सुषमा ने बताया कि मारे गए लोगों में 31 लोग पंजाब के हैं। बाकी 4 लोग हिमाचल प्रदेश के हैं। वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं। इनके पार्थिक शरीर को लाने के लिए इराक विमान भेजा जाएगा। सुषमा ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है साथ ही और उनके परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।