इराक के मोसुल में फंसे लापता 39 भारतीय मारे गए, पहाड़ खोदकर निकाला गया शव: सुषमा स्वराज

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 20, 2018 11:47 IST2018-03-20T11:45:47+5:302018-03-20T11:47:52+5:30

सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी 39 भारतीयों को  ISIS ने मारा है। सभी को मारने के बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था।

Foreign minister sushma swaraj said in rajya sabha 39 Indians who kidnapped in iraq have died | इराक के मोसुल में फंसे लापता 39 भारतीय मारे गए, पहाड़ खोदकर निकाला गया शव: सुषमा स्वराज

इराक के मोसुल में फंसे लापता 39 भारतीय मारे गए, पहाड़ खोदकर निकाला गया शव: सुषमा स्वराज

नई दिल्ली, 20 मार्च; विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी कि इराक के मोसुल में चार साल ( 2014) से लापात 39 भारतीयों की मौत हो गई है। सुषमा ने बताया कि 38 भारतीयों का डीएनए मैच हो गया है, जबकि 39वें शख्स का डीएनए 70 प्रतिशत तक ही मैच हुआ है। 

सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी 39 भारतीयों को  ISIS ने मारा है। सभी को मारने के बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था। सुषमा ने बताया कि 39वें शख्स की जांच चल रही है। हमने सभी शवों को पहाड़ की खुदवाई कराके निकलवाया है। 


उन्होंने आगे बताया कि जनरल वीके सिंह ने वहां पर खुद जाकर मामले की जांच की और सबूतों को खोजने में काफी मेहनत की है। इस मामले में सबसे पहले संदीप नाम के शख्स का डीएनए मैच किया गया था।

यह भी पढ़ें- संसद बज़ट सत्र LIVE: 'इंसाफ चाहिए' के नारों के बीच 12 बजे तक के लिए लोकसभा हुई स्थगित

सुषमा ने बताया कि मारे गए लोगों में 31 लोग पंजाब के हैं। बाकी 4 लोग हिमाचल प्रदेश के हैं। वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं। इनके पार्थिक शरीर को लाने के लिए इराक विमान भेजा जाएगा। सुषमा ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है साथ ही और उनके परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। 

Web Title: Foreign minister sushma swaraj said in rajya sabha 39 Indians who kidnapped in iraq have died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे