विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहरीन के प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: November 13, 2020 19:45 IST2020-11-13T19:45:06+5:302020-11-13T19:45:06+5:30

Foreign Minister S Jaishankar mourns Bahrain's Prime Minister's demise | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहरीन के प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहरीन के प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 13 नवंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां बहरीन दूतावास में शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादा खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक प्रकट किया।

जयशंकर ने कहा कि सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे शहजादा खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने बहरीन के विकास और भारत-बहरीन के द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में काफी योगदान दिया।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ''बहरीन दूतावास में शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर बहरीन के प्रधानमंत्री तथा भारत के सच्चे मित्र शहजादा खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया ।''

उन्होंने एक और ट्वीट किया, ''सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने बहरीन के विकास और भारत-बहरीन संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में खासा योगदान दिया। उन्हें बहरीन में भारतीय समुदाय का ख्याल रखने के लिये हमेशा याद किया जाएगा।''

दुनियाभर में किसी देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे शहजादा खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 साल की आयु में निधन हो गया। वह 1971 में बहरीन की आजादी के बाद से इस पद पर थे। उनका अमेरिका में इलाज चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Minister S Jaishankar mourns Bahrain's Prime Minister's demise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे