जम्मू: देश के साथ विदेशी पर्यटकों को भी है गुलमर्ग के शीतकालीन खेलों का इंतेजार, अब बस कमी है तो जोरदार बर्फबारी की

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 2, 2022 14:43 IST2022-12-02T14:35:00+5:302022-12-02T14:43:30+5:30

इस पर बोलते हुए सहायक निदेशक पर्यटन, गुलमर्ग जावेद अहमद ने कहा है कि "हम आगामी सर्दियों के मौसम के लिए पर्यटकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। स्की रिसार्ट तैयार है और आने वाले दिनों में कई और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।"

foreign local tourist loves Gulmarg Winter Games waits for heavy jammu kashmir snowfall | जम्मू: देश के साथ विदेशी पर्यटकों को भी है गुलमर्ग के शीतकालीन खेलों का इंतेजार, अब बस कमी है तो जोरदार बर्फबारी की

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsगुलमर्ग की सैर करने वाले पर्यटकों को वहां के शीतकालीन खेलों का इंतेजार रहता है। ऐसे में वे इस साल भी इसका इंतेजार कर रहे है और उम्मीद जताई जाती है कि 15 दिसंबर से सैलानी बढ़ सकते है। यही नहीं पर्यटक यह भी इंतेजार कर रहे है कि जोरदार बर्फबारी हो ताकि वे शीतकालीन खेलों का सही से मजा लें पाएं।

जम्मू: यूं तो कश्मीर के कई हिल स्टेशनों पर बर्फबारी हो चुकी है फिर भी शीतकालीन खेलों के लिए तैयार हो रहे गुलमर्ग के विश्व प्रसिद्ध पर्यटनस्थल को एक जोरदार बर्फबारी का इंतजार जरूर है।
कश्मीर घाटी में बर्फबारी से निपटने की तैयारी के साथ ही कश्मीर के स्की रिसार्ट गुलमर्ग में जम्मू और कश्मीर का पर्यटन विभाग दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए भी अपने आपको तैयार कर रहा है।

गुलमर्ग पर्यटन स्थल के साथ शीतकालीन खेलों के लिए भी है प्रसिद्ध

सभी जानते हैं कि गुलमर्ग न केवल देश का सबसे अच्छा पर्यटन स्थल है, बल्कि यह शीतकालीन खेलों का केंद्र भी बन गया है, जहां हर साल हजारों लोग शीतकालीन खेलों में भाग लेते हैं।
स्कीइंग, एल्पाइन स्कीइंग, स्नो रग्बी, आइस स्टाक स्पोर्ट, स्नो बेसबाल, पर्वतारोहण, स्नोशू रनिंग, फिगर स्केटिंग आदि सहित राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का भी आयोजन सरकार द्वारा इस हिल स्टेशन पर किया जा रहा है। 

इसके अलावा क्रिसमस समारोह, नए साल और शीतकालीन कार्निवल जैसे कार्यक्रम भी आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।

सहायक निदेशक पर्यटन, गुलमर्ग जावेद अहमद ने बताया कि गुलमर्ग में प्रतिदिन लगभग 6,000 पर्यटक आते हैं, लेकिन इस सर्दी के मौसम में वे प्रति दिन 10,000 पर्यटकों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। उनका कहना था कि "हम आगामी सर्दियों के मौसम के लिए पर्यटकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। स्की रिसार्ट तैयार है और आने वाले दिनों में कई और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।"

बाहरी पर्यटकों के साथ स्थानीय पर्यटकों भी दिखा रहे है शीतकालीन खेलों में दिलचस्पी

इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से वे पर्यटकों के भारी रश की उम्मीद कर रहे हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि बाहरी पर्यटकों के अलावा, हम स्थानीय पर्यटकों को भी देख रहे हैं, क्योंकि जम्मू और कश्मीर के लोग भी शीतकालीन खेलों की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

Web Title: foreign local tourist loves Gulmarg Winter Games waits for heavy jammu kashmir snowfall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे