हैदराबाद हवाई अड्डे पर यात्री के पास से विदेशी मुद्रा बरामद

By भाषा | Updated: December 21, 2020 13:20 IST2020-12-21T13:20:02+5:302020-12-21T13:20:02+5:30

Foreign currency recovered from passenger at Hyderabad airport | हैदराबाद हवाई अड्डे पर यात्री के पास से विदेशी मुद्रा बरामद

हैदराबाद हवाई अड्डे पर यात्री के पास से विदेशी मुद्रा बरामद

हैदराबाद, 21 दिसंबर तेलंगाना के हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमावार को एक यात्री के पास से 32 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की गई। इस मुसाफिर को यूएई के शारजाह की उड़ान में सवार होना था।

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद सीमा शुल्क ने सीआईएसएफ के साथ समन्वय करके 29 वर्षीय शख्स के पास से 32,53,274 रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की है जिनमें अमेरिकी डॉलर, ओमानी रियाल, सऊदी रियाल और कतरी रियाल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हैदराबाद में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ अवैध तरीके से विदेश मुद्रा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign currency recovered from passenger at Hyderabad airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे