विदेशी राजदूतों ने सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया

By भाषा | Updated: July 31, 2021 00:09 IST2021-07-31T00:09:50+5:302021-07-31T00:09:50+5:30

Foreign Ambassadors visit Sariska Tiger Reserve | विदेशी राजदूतों ने सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया

विदेशी राजदूतों ने सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया

जयपुर, 30 जुलाई कई विदेशी राजदूतों व राजनयिकों ने शुक्रवार को सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया। यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार, अभयारण्य के विश्राम गृह में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने इनका स्वागत किया।

बयान के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल में मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड व उनकी पत्नी, त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत डॉ रोजर गोपाल, नाइजर के राजदूत एडो लीको, तंजानिया के उच्चायुक्त बाराका हारान लुवंडा, नॉर्थ मैसेडोनिया के कार्यवाहक राजदूत नेहत एमिनी, कोमरोस के काउंसल जनरल के.एल गंजू, बुर्किना फासो दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के प्रमुख हर्वे डी कौलीबैली, दक्षिण कोरिया की वरिष्ठ शोधकर्ता जुंगवा किम व नाइजर के राजनयिक ईसा गैम्बो शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Ambassadors visit Sariska Tiger Reserve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे